- Advertisement -

- Advertisement -

समेकित जाँच चौकी डोभी चेक पोस्ट पर 378 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार।*

0

*समेकित जाँच चौकी डोभी चेक पोस्ट पर 378 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार।*

*बाराचट्टी से संजय सुमन केशरी।*

गया:मंगलबार के दिन उत्पाद पुलिस ने समेकित जाँच चौकी डोभी के समीप एक टेम्पू वाहन को विदेशी शराब के साथ जब्त कर लिया। गाड़ी का चालक सह कारोबारी भी मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वाहन और शराब को मौके से जब्त कर लिया है। उत्पाद पदा0 अवर निरीक्षक श्रीमती रूबी कुमारी ने बताया कि पुलिस हर दिन की तरह आज भी वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बिना नम्बर लगा नई महिंद्रा टेम्पू जो झारखंड की तरफ से आ रहा था।गाड़ी को रोककर जाँच की गई तो उसमें खाली तेल के टिन में रखा 1008 बोतल जब्त किया गया।
टेम्पू में लोड खाली 56 टिन में प्रत्येक टीन में 375 मि.ली. के 18 बोतल इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी अवैध शराब बरामद किया गया।
उत्पाद आयुक्त श्री किशोर शाह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति दरवेशपुर पटना निवासी सिकंदर कुमार तथा दूसरा अभियुक्त नीलकंठ टोला पटना निवासी
मुकेश कुमार है। आगे उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध उत्पाद पुलिस का अभियान बिहार में जारी रहेगा और लगातार छापेमारी कर अवैध शराब कारोबारियों की भी गिरफ्तारी किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.