- Advertisement -

- Advertisement -

चेकडैम निर्माण के लिए चाल्हो पहाड़ का किया गया निरीक्षण* गुरुआ गया 

0

*चेकडैम निर्माण के लिए चाल्हो पहाड़ का किया गया निरीक्षण* गुरुआ गया
युवा पत्रकार -अनिल कुमार और धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया के गुरुआ प्रखंड झेत्र चाल्हो पहाड़, हाथीदह क्षेत्र का किया गया निरीक्षण।इस निरीक्षण के क्रम में उपस्थित बिहार झारखंड के विस्कोमान के डायरेक्टर सह राजद के वरिष्ठ नेता विनय यादव गुरुआ विधायक राजीव नंदन, लघु सिंचाई विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरुआ,अंचलाधिकारी गुरुआ एवं उस पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे विधायक द्वारा बताया गया कि पहाड़ों से वर्षा का पानी गिर कर फैल जाता है और पानी बर्बाद हो जाता है जबकि यह जगह काफी नीचा है यहां चेक डैम बनवाया जा सकता है गुरारू प्रखंड के नगमा एवं नदौरा पंचायत काफी सूखाग्रस्त है यहां चेक डैम बन जाने से इन दोनों पंचायत के अलावा गुरारू प्रखंड को एवं इर्द-गिर्द अन्य प्रखंडों,अनुमंडलो को पानी की समस्या से उबारा जा सकता है जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग के अभियंता को जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत मैपिंग करा कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है उन्होंने कहा कि चुकी यह औरंगाबाद जिले के बॉर्डर पर पड़ता है इसलिए यहां चेक डैम बनाया जा सकता है चेक डैम बनने के उपरांत भविष्य में यदि यहां पानी की दिक्कत होती है तो औरंगाबाद की तरफ जो नदियां उफान पर रहती है उनके पानी को इस चेक डैम में लाया जा सकता है जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग को चेक डैम निर्माण कार्य के लिए आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.