- Advertisement -

- Advertisement -

बिहार में पहली बार हो रहा अंतराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मेलन में वात्सली निर्भया शक्ति की संस्थापिका सत्यवती कुमारी गुप्ता भी शामिल।*

0

*बिहार में पहली बार हो रहा अंतराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मेलन में वात्सली निर्भया शक्ति की संस्थापिका सत्यवती कुमारी गुप्ता भी शामिल।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया देश विदेश में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए कई रक्तदाता और कई स्वयं सेवी संस्था नि स्वार्थ भाव से लगी हुई है उसमे गया में भी एक है सबो का मकसद है कि रक्त की कमी से किसी की मोत न हो, इसके लिए लगातार रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैस्वयं निर्मित रक्त से किसी असहाय और रक्त की कमी वाले लोगों को मददकर जान बचाया जा रहा है बिहार के पावन धरती पर पहली बार कई देशों और भारत के भिन्न भिन्न प्रांतो से ऐसी ही रक्तवीरो का नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सासाराम में शत प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान विषय पर अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मैलन, रक्तदाता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गया वात्सली निर्भया शक्ति की संस्थापिका सत्यवती कुमारी गुप्ता को आमंत्रित किया गया है सासाराम मे 23,34, नवंबर को आयोजित रक्तदाता महाकुंभ में जापान,केन्या,फ्रांस, नेपाल के साथ भारत के विभिन्न प्रांतों से रक्तवीर शामील हो रहे हैं और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए अपना अनुभव एवं प्रयास को साझा करेंगे। अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता महाकुंभ में दस शतक रक्तवीर सहित सौ रक्तवीर शामील हो रहे हैं राज्य रक्तधान परिषद बिहार के समर्थन के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार, सासाराम के सहयोग से पथ प्रदर्शक स्वयं सेवी संस्था, औरंगाबाद के द्वारा दो दिवसीय आवासीय रक्तदाता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.