- Advertisement -

- Advertisement -

भिंडरावाले मामले में पुरानी कमेटी साजिश के तहत नई कमेटी को कर रही बदनाम इसकी निष्पक्ष हो जांच।

0

भिंडरावाले मामले में पुरानी कमेटी साजिश के तहत नई कमेटी को कर रही बदनाम इसकी निष्पक्ष हो जांच।

गया में श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 550 वे प्रकाशोत्सव पर निकाली गई नगर किर्तन यात्रा मे लगे भिंडर वाले के पोस्टर मामले मे गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधन कमेटी ने मिडिया को संबोधित करते हुए उपाध्याय सरदार रौनक सिंह ने कहा कि भिंडरवाले मामले में पुरानी कमेटी संयंत्र के तहत बदनाम कर रही है एवं जिला प्रशासन को दिग्भ्रमित करने काम किया गया है सिंह ने बताया कि अमेठी के पूर्व उपाध्यक्ष सह सचिव ने मौजूदा कमेटी को बदनाम करने के लिए उन पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई है अतः मौजूदा कमेटी ईसकी निन्दा एवं पुरजोर खण्डन करती है साथ ही प्रशासन से निष्पक्ष जांच एवं दोषीयो पर सख्त कार्रवाई की मांग करती है इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह, उपाध्यक्ष सरदार रौनक सिंह, सचिव सरदार सरब सिंह, सरदार प्रिंस सिंह,मन्जीत सिंह छाबड़ा,बलजीत सिंह,जसबीर सिंह,टिन्कु शर्मा एवं अन्य संगत मौजुद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.