*बाराचट्टी जदयू पंचायत स्तरीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न।*
*बाराचट्टी से संजय सुमन केशरी।*
जिस:बाराचट्टी प्रखंड के अंतर्गत बजरकर पंचायत के गेवाल करमा में दिनांक 23 नवम्बर को पंचायत अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।सम्मेलन का उद्घाटन बाराचट्टी विधान सभा के संगठन प्रभारी तज्जमुल खान,क्षेत्रीय संगठन प्रभारी विधान सभा बिनोद सिंह दांगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए तज्जमुल खां ने कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री एवं दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में विकास की ओर उन्मुख है साथ ही साथ वे सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध भी प्रदेश के लोंगो को सजग कर रहे है।संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हर बूथ पर कमेटी बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ना है।
पंचायत सम्मेलन में प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव हसन खां, जिला महासचिव आलोप सिंह,डॉ महेंद्र प्रसाद,बजरकर पंचायत के मुखिया श्री मति गायत्री देवी,पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी,रामविलास शर्मा,बिनोद माँझी,शिवनाथ निराला,गुलाब चंद्र प्रसाद,मालती देवी,समेत सैकड़ो जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।