- Advertisement -

- Advertisement -

ALL INDIA BUS PERMIT किया गया निर्गत अब गया से भी*

0

*ALL INDIA BUS PERMIT किया गया निर्गत अब गया से भी*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया से ALL INDIA BUS PERMIT के लिए आप पटना या वाराणसी जाना नहीं पड़ेगा क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय स्थल बोधगया को देखते हुए बिहार सरकार ने आर०टी०ए०, मगध प्रमंडल, गया को यह अधिकार प्रदत्त कर दिया है। इसके अंतर्गत आज पहला ऑल इंडिया टूरिस्ट बस परमिट *कुमार सौरभ*,पिता रविशंकर के नाम रविशंकर सिंह, महारानी बस को आयुक्त,मगध प्रमंडल गया असंगबा चुबा आओ के कर कमलों से प्रदान किया गया है यह परमिट 21 नवंबर 2019 से 20 नवंबर 2024 तक के लिए दिया गया है प्रत्येक वर्ष परमिटधारक को नवीकरण कराना होगा।इस संबंध में आयुक्त, मगध प्रमंडल ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है और यहां से लोग सारनाथ, लुंबिनी,कुशीनगर सहित अनेक पर्यटक स्थल जाते हैं गया से भारत स्तर का परमिट निर्गत होने से अब बस चालकों या बस मालिकों को कठिनाई नहीं होगी और पहले पटना,वाराणसी से परमिट लेना पड़ता था अब इससे बिहार सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी तथा स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और बताया गया कि बस परमिट के लिए जिला परिवहन कार्यालय, गया में आवेदन देना होगा एवं जांचोपरांत जिस दिन आवेदन आरटीए गया तो प्राप्त होगा उसी दिन परमिट निर्गत कर दिया जाएगा एवंइस अवसर पर आयुक्त के सचिव एवं उप निदेशक जन संपर्क मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.