दक्षिण बिहार ग्रामिण बैक दो दिवसीय हड़ताल पर।
धीरज की रिपोर्ट गया बिहार
बेलागंज में बैंक प्रबंधन द्वारा बैंक एवं बैंक के कर्मचारियों के हितों की अनदेखी करने तथा तानाशाहीपूर्ण रवैये के खिलाफ ज्वांइट फोरम ऑफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक यूनियन आगामी-26और-27नवम्बर को विरोध दिवस मनाएगी,जिसके तहत-26नवम्बर को बैककर्मी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे तथा-27नवम्बर को प्रधान कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा एवं बैंक व बैंक के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए संगठन द्वारा की गई जायज मांगों को अगर प्रबंधन द्वारा नही माना गया तो बैंक के तमाम संगठनों द्वारा संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए-9दिसंबर को प्रयोजक बैंक पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय,नई दिल्ली के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन कियाजाएगा,आगे-26एवं-27दिसम्बर को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में दो दिवसीय हङताल भी यूनियन द्वारा प्रस्तावित है इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राहुल कुमार वत्स,महासचिव दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर ऑरगेनाइजेशन और सिद्धनाथ कुमार,सिद्दू शर्मा महासचिव दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक वर्कर्स ऑरगेनाइजेशन ने कहा है कि प्रबंधन द्वारा बैंक नियमों तथा परिपत्रों को दरकिनार करते हुए तानाशाही रवैया अपनाकर बैंक कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है बैंक में कार्य करने हेतु आवश्यक साधनों/सुविधाओं उपलब्ध नही कराया जाता और साधनों के अभाव के साथ ही अधिक से अधिक कार्य करने के लिए दबाव दिया जाता है यहां तक की अवकाश के दिनों में भी काम करने के लिए दबाव बनाया जाता है एवं बगैर किसी गलती के कर्मचारियों को चार्जसीट दिया जा रहा है तथा स्पेंसन किया जा रहा है बैंक के नियमों की अनदेखी कर कुछ खास लोगों को फायदा पंहुचाकर अन्य सभी कर्मियों के साथ भेदभाव, दुर्भावनापूर्ण एवं केवल परेशान करने के इरादे से भारी मात्रा में स्थानांतरण किया जा रहा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.