- Advertisement -

- Advertisement -

नगर निगम सभाकक्ष में शनिवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई।*

0

*नगर निगम सभाकक्ष में शनिवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई।*

गया संवाददाता

गया।नगर निगम सभाकक्ष में शनिवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता मेयर विरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने किया। बैठक का संचालन नगर आयुक्त सावन कुमार ने किया। बैठक में डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसके लिए आज नगर निगम में निर्णय के साथ साथ प्रशासनिक स्वीकृति भी कर दी गई है दो लोडर डंपर खरीदने का निर्णय मिनी लोडर दो ट्रैक्टर 8 नाला मैन 04 सहित अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। स्वच्छता को लेकर शहर में खुले में कचरा का परिचालन उठाओ ना हो इसके लिए गया नगर निगम में ढक्कन सहित डल्ला 08 पीस खरीदने का निर्णय प्रत्येक वार्डों में लोहा का ठेला हैंड गार्ड 200 टेंपो टिपर 35 पीस 240 लीटर का प्रत्येक वार्ड में कूड़ा दान 200 पिस, एक शव वाहन खरीदने का निर्णय हुआ शहर में मच्छरों से निजात दिलाने के लिए निर्णय एवं स्वीकृति दी गई जिसके तहत माउंटेड फिटेड बड़ा फागिंग दो मशीन खरीदने का निर्णय वही 55 छोटा फागिंग मशीन खरीदने का निर्णय हुआ लारवा बैफुट मशीन स्प्रे 55 पिस, 500 लीटर वाला पर घंटा आरो मशीन 4 पिस खरीदने का निर्णय,5 कंपोस्टिंग मशीन खाद बनाने वाली पहले से पूर्व में प्रारूप तैयार किया गया था जिसे खरीदने का निर्णय हो गया है। विष्णुपद देवघाट स्थित सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे फ्लोर क्लीनिंग मशीन और स्वीपिंग मशीन 11 खरीदने का निर्णय हुआ। मोक्ष की भूमि विष्णुपद श्मशान घाट में प्रदूषण मुक्त के लिए क्रिमेसन मशीन खरीदने का निर्णय हुआ 100 जगह पर पुरुष महिलाओं के लिए शौचालय लगाने का निर्णय हुआ ट्रैफिक व्यवस्था सुधीर रहे इसके लिए ट्राफिक लाइटिंग सिग्नल लगाने का निर्णय ब्रह्म तलाव में अक्षरधाम के तर्ज पर सॉन्ग एवं लाइटिंग सिस्टम फुहारा लगाने का निर्णय,कर्मचारियों को सातवां वेतन को लेकर आर्थिक स्थिति को सुधारने के बाद आगे निर्णय लेने का विचार इसके अलावा पूरे गया नगर निगम क्षेत्रों में दूसरी बार डेढ़ सौ योजनाओं का गली नली पुलिया को लेकर लगभग 16 करोड की योजनाओं का एकमुश्त निर्णय लेते हुए निविदा में भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.