- Advertisement -

- Advertisement -

नितिश सरकार की योजनाओं के कार्य पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष रखें नज़र : जदयु उपाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद*

0

*नितिश सरकार की योजनाओं के कार्य पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष रखें नज़र : जदयु उपाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जनता दल यू के जिला पूर्व प्रवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद ने जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिले के सभी जदयू के पदाधिकारी से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन को देखें और अगर कहीं से कोई गड़बड़ी की बात सामने आती है तो तत्काल उसकी जानकारी जिला अध्यक्ष मो•अलेक्ज़ेंडर खान के जिला कार्यालय में सूचना फोन या पत्र के माध्यम से दे तो इसका निराकरण किया जा सकता है एवं क्षेत्र में जनता के बीच जो भी कार्य हो रहा है उस पर पैनी नजर रखें और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी जन-जन तक दें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके,आज अभी नितीश कुमार बिहार में जो काम हुए हैं लोगों को उसका एहसास भी कराना होगा एवं सभी जनता दल यू के सक्रिय सदस्य अपने श्रेत्रो सक्रिय अपने क्षेत्र में रहे और लोगों को जागरुक करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके और हर तरह की और योजना धरातल पर उतारा गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.