- Advertisement -

- Advertisement -

बेला के ढिबरियंआ में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन*

0

*बेला के ढिबरियंआ में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन*
रिपोर्ट गया बिहार
गया जिले के बेला और टेकारी सीमा पर स्थित सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के +2 उच्च विद्यालय अर्क ढिबरिया में उन्नयन कार्यक्रम के तहत स्मार्ट क्लास का उद्घाटन मगध शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने किया।इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधालय के पुस्तकालयाध्यक्ष विकास रंजन ने बताया कि शिक्षक नेता सह विधान पार्षद संजीव श्याम ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान नीतीश सरकार शिक्षा के विकास के लिये कृतसंकल्पित है और गरीब परिवार के बच्चों को भी आधुनिक और तकनीकी शिक्षा प्रदान हो इसके लिये राज्य के सभी उच्चतर माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से सभी विषयों की जानकारी दी जा रही है,उन्होंने कहा कि इसे मध्य विद्यालयों में लागू किया जाना चाहिये और इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार,शिक्षक न्याय मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,अली बशीर सहित अन्य शिक्षक और छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.