*सीआरसी में साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
बेलागंज में अनपढ़ों को साक्षर बनाने को लेकर रविवार को बेलागंज और नगर प्रखंड के तमाम सीआरसी में साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया है साक्षरता परीक्षा में काफी संख्या में महिला परीक्षार्थी शामिल हुई है बेलागंज प्रखंड के कुल-14सीआरसी में आयोजित साक्षरता परीक्षा में-13 सौ परीक्षार्थी शामिल हुए हैं इस संबंध में के आरपी प्रवीण कुमार ने बताया कि रविवार को आयोजित साक्षरता परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई है इधर,नगर प्रखंड के चाकन्द सहित तमाम सीआरसी में भी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया एवं परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.