- Advertisement -

- Advertisement -

बाराचटी में जन वितरण प्रणाली में खुलेआम चल रहा है गोरखधंधा

0

बाराचटी में जन वितरण प्रणाली में खुलेआम चल रहा है गोरखधंधा

गया जिला के बाराचट्टी प्रखण्ड झेत्र के भलुआ पंचायत में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता महादेव सिंह पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जन वितरण केंद्र छोटकी चापि अनुज्ञप्ति संख्या 51/16 द्वारा उपभोक्ता को दो माह छोड़कर एक माह का चावल , गेहूं एवं किरासन तेल का वितरण करते हैं किसी उपभोक्ता को चावल 8 रू किलो एवं किसी उपभोक्ता को 5 रू किलो देते हैं एवं गेहूं किसी उपभोक्ता को 7 रू किलो एवं किसी उपभोक्ता 5 रू किलो की दर से वितरण करते हैं एवं एक आदमी पर चावल 2 किलो एवं गेहूं 2 किलो देते हैं परंतु रासन कार्ड पर सही वजन अंकित करते हैं एवं जिस माह का वितरण नही देते है उस माह का भी कॉलम भर देते हैं और हमलोग के साथ गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार भी करते हैं एवं हमेशा शराब के नसे में रहते हैं इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाई हेतू सम्बंधित एवं विभाग पदाधिकारी को भेज दिया गया है। मानवाधिकार सहायता केंद्र ।शाखा कर्या०-बाराचट्टी,गया
जन वितरण प्रणाली के विरोध कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित
श्री मति ललित देवी पति श्री बुधन सिंह

श्री मति गीता देवी पति श्री जगदेव सिंह

शांति देवी पति श्री रोहन सिंह

सवैया देवी पति रूपलाल सिंह

एतवरिया देवी पति श्री बलदेव सिंह

भागीय देवी पति श्री देवा सि
जमुनी देवी पति श्री मंगर सिंह

रूपया देवी पति श्री उमर सिंह

मालती देवी पति श्री दसो सिंह
सोहरी देवी पति श्री साधू यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.