- Advertisement -

- Advertisement -

गया जदयु कार्यालय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती मनी : पूर्व प्रवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष*

0

*गया जदयु कार्यालय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती मनी : पूर्व प्रवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया ज़िले के जनता दल यू कार्यालय सभागार मो• अलेक्जेंडर खान के दफ्तर में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई है जयंती समारोह का अध्यक्षता मधुसूदन राय व संचालन सीताराम सिंह ने किया डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जिला जनता दल यू के पूर्व प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद अत्यंत शौभ्य और गंभीर प्रकृति के व्यक्ति थे सभी से प्रसन्न चित्त होकर निर्मल भावना से मिलते थे डॉ राजेंद्र प्रसाद महान देशभक्त ,सादगी सेवा ,त्याग और स्वतंत्रता आंदोलन में अपने आप को पूरी तरह समर्पित कर दिए थे। जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के ने उनके पद चिन्हों पर चलकर आज बिहार का नाम पूरे देश में ही नहीं पूरे दुनिया में राज्य के अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए नित्य दिन कार्य कर रहे हैं।डॉ प्रसाद के तैल चित्र पर जिला महासचिव शाहिद रजा खान, कैलाश पासवान,जद यू उपाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद शाह, अरविंद चरण प्रियदर्शी राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदेश धनंजय शर्मा, सुल्तानाअहमद, वीरेंद्र कुमार, राहुल कुमार अवध बिहारी पटेल राज्य परिषद सदस्य अरुण कुमार राव, योगेंद्र कुशवाहा (अधिवक्ता) सुरेश राव ,अजीत शर्मा ,दयानंद विश्वकर्मा,बहु विश्वकर्मा ,सचिव राकेश चौधरी ,नरेश प्रसाद आदि। नेताओं ने पुष्प अर्पित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.