जिलाधिकारी ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की और कयी विभाग को दिए निर्देश*
*जिलाधिकारी ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की और कयी विभाग को दिए निर्देश*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई है जिलाधिकारी ने लघु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं नगर निगम, गया को निर्देश दिया कि गया जिले में जितने नलकूप हैं उनकी सूची तैयार कर 2 दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं और जिलाधिकारी ने लघु सिचाई के अभियंता को निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक नलकूपों के समीप सोख्ता का भी निर्माण कराएं एवं उन्होंने कहा कि अब तक जितने आहर,पाइन,पोखर एवं सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार किया जा चुका है उनका प्रतिवेदन अगले 2 दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं एवं उन्होंने निदेशक,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार को निर्देश दिया गया कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर आहर,पाइन, पोखर जितने पूर्ण हो चुके हैं उन सभी का प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।जिला पशु मत्स्य संसाधन विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कुल 17 पोखर को इस वर्ष जीर्णोद्धार के लिए लिया गया है जिसमें दो पोखर में कार्य प्रारंभ हो चुका है अगले 1 महीने में सभी पोखरों को जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सरकारी भवनों में 15 दिनों के अंदर रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का निर्देश दिया गया है उन्होंने शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को इसमें विशेष रुप से अभिरुचि लेने का निर्देश दिया गया है उन्होंने निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिया कि अगले वर्ष कितने प्लांटेशन किया जाना है का संबंधित रिपोर्ट वन विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इस
बैठक में सभी विभागों से बिजली खपत में कटौती की समीक्षा की गई है शिक्षा विभाग द्वारा खपत में कोई कटौती को नहीं देखते हुए निर्देश दिया कि अगले महीने से बिजली खपत में कमी लाना सुनिश्चित करें और साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी अगले महीने में बिजली खपत में कटौती करने का निर्देश दिया गया है कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा में नामांकित एवं प्रशिक्षित छात्राओं के बीच में काफी अंतर को देखते हुए निर्देश दिया कि अब तक कुल कितने बच्चे को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत नामांकन किया गया है और अब तक कितने विद्यार्थी प्रशिक्षण कोर्स कर चुके हैं इनकी समुचित रिपोर्ट 2 दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं एवं उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि इतनी बड़ी संख्या में गैपिंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नल जल योजना के समीक्षा में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 1795 वार्ड में नल जल योजना का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिनमें से 378 वार्ड में कार्य पूर्ण हो चुका है शेष में कार्य चल रहा है जिलाधिकारी ने जल्द से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने सभी विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिलाधिकारी की अनुमति के बगैर कोई भी प्रगति रिपोर्ट संबंधित विभाग के मुख्यालय को नहीं भेजा जाएगा एवं जिलाधिकारी ने आरडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्देश प्राप्त है कि कोई भी टोला चाहे कितना भी आवादी का हो चाहे वह 100 घर का आबादी हो या 500 घर का आबादी हो सभी टोलों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाना है शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने बोधगया,टिकारी एवं शेरघाटी से ओडीएफ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट लेने का निर्देश निदेशक डीआरडीए को दिया गया है जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिन पीएचसी या हॉस्पिटल में एंबुलेंस कार्य नहीं कर रहा है उसका रिपोर्ट उपलब्ध कराएं एवं जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना की लिस्ट को अपडेट करने का निर्देश दिया गया है साथ ही सभी विभागों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति का डिटेल प्रतिवेदन अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया है इसके उपरांत उन्होंने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम,सीएम डैशबोर्ड, खाद्य आपूर्ति,आईसीडीएस, आरटीपीएस की प्रगति की समीक्षा की गई है।