- Advertisement -

- Advertisement -

आल इंडिया अब्दुल कय्युम अंसारी विचार मंच ने कि अहम बैठक।

0

आल इंडिया अब्दुल कय्युम अंसारी विचार मंच ने कि अहम बैठक।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के बेला प्रखंड में स्थान समसपुर, अशरफ़पुर, बेला में आॅल इंडिया अब्दुल कय्यूम अंसारी विचार मंच की ओर से एक बैठक आहूत की गई है जिसकी अध्यक्षता मो0 तरगीब आलम अंसारी संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की है इस बैठक में मुख्य रूप से पिछले 8 दिसम्बर को हुई समाज जगाओ, लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन के सफ़ल आयोजन पर अपने अनुयाइयों को बधाई दी और आगे की संगठन की कार्यवाई की सूचना दी और यह बताया कि आने वाले 2020 में मगध प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैय्यारी आज ही से शुरू कर दी गई है इस बैठक में समाज को एकजुट होकर लोकतंत्र को बचाने के लिए संकल्प लेते हुए देश को मज़बूत बनाने का आह्वान किया गया है इस बैठक में मुख्य रूप से मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो0 इक़बाल अंसारी, अय्यूब अंसारी, इस्माइल अंसारी, आलमगीर अंसारी, नौशाद अंसारी, डाॅ० सेराज अंसारी आदि सैंकड़ो लोग उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.