*जिलाधिकारी ने किया गांधी मैदान का मुआयना, मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री का गया कार्यक्रम*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री बिहार, नीतीश कुमार का संभावित गया भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा जिले के संबंधित पदाधिकारियों के साथ गांधी मैदान का भ्रमण किया गया है कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए स्थल मुआयना किया गया है कार्यक्रम 18 या 19 दिसंबर को संभावित है इसके लिए पंडाल निर्माण, स्टॉल निर्माण, प्रवेश द्वार, हेलीपैड,तोरण द्वार,भीड़ नियंत्रण व्यवस्था,ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं उन्होंने जन सुविधा के लिए नगर आयुक्त सावन कुमार को साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था करने तथा पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट लगवाने का निर्देश दिए गए हैं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पर्याप्त संख्या में पानी टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को मजबूती से बेरीकटिंग करने का निर्देश दिया गया है इस अवसर पर उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी सदर सत्येंद्र प्रसाद,उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,नजारत उपसमाहर्ता शैलेश दास,भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता फुलेश्वर मंडल, जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.