- Advertisement -

- Advertisement -

सीआरपीएफ ने चलाया अस्पताल में स्वच्छता अभियान*

0

*सीआरपीएफ ने चलाया अस्पताल में स्वच्छता अभियान*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया में 159 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा शुक्रवार की सुबह सीआरपीएफ मुख्यालय से जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई है जो शहर के सिकरिया मोड़ गया कॉलेज आशा सिंह मोड़ रेड क्रॉस गांधी मैदान होते हुए प्रभावती अस्पताल पहुंची है जहां सीआरपीएफ के जवानों द्वारा प्रभावती अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया है जवानों ने अस्पताल से गंदगी का उठाव कर कूड़ेदान में फेंका गया है इस अभियान का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमांडेंट मोती लाल ने कहा कि सीआरपीएफ न सिर्फ नक्सल विरोधी अभियान में लगा है बल्कि सरकार के अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है सामाजिक कार्यों में सहयोग करती है मौके पर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल में बताया कि यह अस्पताल काफी पुराना और सीआरपीएफ द्वारा स्वच्छता अभियान के दौरान इस अभियान के तहत एक संदेश देना चाहते हैं कि स्वच्छता हमारे लिए कितना महत्व है और यहां पर अस्पताल में जितने भी कर्मचारी हैं मरीज हैं उनके परिजन हैं उनको संदेश देना चाहते हैं कि यह आपका ही अस्पताल है और आप इसे साफ स्वच्छ रखें और यह भी अपील करना चाहते हैं कि प्लास्टिक का प्रयोग ना करें प्लास्टिक मुक्त अस्पताल बनाया जाए इस संदेश के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है कोई भी अभियान तभी सफल होता है जब उसमें आमजनों की भागीदारी होती है जन आंदोलन का रूप लेता है गंदगी दूर होने से ही स्वच्छ भारत स्वस्थ देश का सपना साकार होगा और आज अभियान का असर यह है कि पूरे देश में अभियान के प्रति लोग जागरूक हुए हैं नक्सल विरोधी अभियान के दौरान भी गांवों में ग्रामीणों को स्वच्छ भारत के प्रति जागरूक किया जाता है ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय निर्माण करने को लेकर जागरूक किया जाता है घरों को साफ रखने को कहा जाता है अभियान में डिप्टी कमांडेंट के साथ बटालियन के जवान शामिल थे।इस दौरान प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि सीआरपीएफ द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया गया है यह एक अच्छी पहल है उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जवान सुरक्षा के साथ-साथ यहां अस्पताल में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं जो बहुत ही अच्छी पहल है लोगों में एक नया उत्साह बनाने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक एसके चौधरी,अस्पताल प्रबंधक विमलेश कुमार, डॉक्टर एस एम अमानउल्लाह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.