जिलाधिकारी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
*जिलाधिकारी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की *69वी स्मृति दिवस* सरदार पटेल स्मारक, रामपुर गया एवं समाहरणालय परिसर में मनाई गई है रामपुर में सरदार पटेल स्मारक पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने पुष्पांजलि अर्पित की गई है सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने राष्ट्र निर्माता सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र के प्रति उनके अहम योगदान की महत्ता से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के उपरांत 556 स्वतंत्र देशी रियासतों को भारत में विलय कर अखंड भारत की रूपरेखा व मानचित्र स्थापित करने अहम भूमिका निभाई गई है ऐसे राष्ट्रभक्त के बताए सिद्धांतों को आत्मसात करने की जरूरत है ताकि राष्ट्र की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रह सके एवं समाहरणालय परिसर में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा भारत रत्न सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया और इस अवसर पर अनिल कुमार पटेल संयोजक पटेल विचार मंच,एलेग्जेंडर खाँ, पुष्पेंद्र पुष्प, विनोद कुमार,जितेंद्र दास, प्रकाश राम पटवा,सुल्तान अहमद, अरविंद प्रियदर्शी एवं अरुण राव उपस्थित थे।