- Advertisement -

- Advertisement -

पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित होते ही कहीं खुशी,कही गम का माहौल।

0

*पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित होते ही कहीं खुशी,कही गम का माहौल।*

बाराचट्टी से संजय सुमन केशरी।

गया:बाराचट्टी प्रखंड के 13 पंचायतो में हुए पैक्स चुनाव का परिणाम आज घोषणा होते ही कहि खुशी,कहि गम का माहौल था। अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों और उसके समर्थकों में भारी उत्साह था।मतगणना केंद्र से बाहर निकलते ही समर्थकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जुलूस निकाला,जिंदाबाद के नारों के साथ अपने-अपने गाँव के लिए प्रस्थान के गए।प्रखंड में दिन भर राजनीति गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।
तेरह पंचायतो के जीते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निवार्चन पदाधिकारी पंकज कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

*पैक्स चुनाव में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार।*
*1-बिंदा पंचायत-अनुज कुमार सिंह-309 मत।
2-सरवा-राजेश कुमार-405 मत
3-बजरकर-अरुण कुमार- 197 मत।
4-बीबी पेसरा- प्रिंस कुमार-288 मत।
5-पतलुका-शिव नंदन यादव-201 मत।
6-झांझ- गुणेश्वर यादव-276 मत।
7-दिवनिया-शम्भू साव-429 मत।
8-रोही- गोपाल कुमार- 456 मत।
9-वारा- सतीश कुमार-391 मत।
10-काहुदाग-बीरेंद्र कुमार-394 मत।
11- बुमेर- सीताराम यादव-272 मत।
12- जयगीर- राम लखन यादव-219 मत।
13-भलुआ-सहदेव यादव-119 मत।

*जीते हुए प्रत्याशी एवं हारे हुए प्रत्याशी के मतों का अंतर।*
1-बिंदा-अनुज कुमार सिंह-यदुनंदन यादव-142 मतों का अंतर।
2-सरवा बाजार-राजेश कुमार-प्रमोद कुमार द्विवेदी-184 मतों का अंतर।
3- बजरकर-अरुण कुमार-कामेश्वर प्रसाद-29 मतों का अंतर।
4-बीबी पेसरा-प्रिंस कुमार-अरविंद विश्वकर्मा-159 मतों का अंतर।
5-पतलुका-शिवनंदन यादव-फूलदेव कुमार-30
मतों का अंतर।
6-झांझ-गुणेश्वर यादव-संतोष यादव-14 मतों का अंतर।
7-दिवनिया-शम्भू साव-रूपलाल यादव-110 मतों का अंतर।
8-रोही- गोपाल कुमार-अरविंद कुमार गुप्ता-394 मतों का अंतर।
9-बारा-सतीश कुमार- कामदेव प्रसाद-269 मतों का अंतर।
10- काहुदाग-बीरेंद्र कुमार-राजकुमार यादव-120 मतों का अंतर।
11-बुमेर-सीताराम यादव-टेक नारायण यादव-42 मतों का अंतर।
12-जयगीर-राम लखन यादव-बैजनाथ प्रसाद यादव-40 मतों का अंतर।
13-भलुआ-सहदेव यादव-दशरथ यादव-78 मतों का अंतर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.