- Advertisement -

- Advertisement -

मगध के उभरते सितारे प्रवाल रंजन , वात्सली निर्भया शक्ति स्कूल के बच्चों को दिया सफलता का मंत्र*

0

*मगध के उभरते सितारे प्रवाल रंजन , वात्सली निर्भया शक्ति स्कूल के बच्चों को दिया सफलता का मंत्र*

अगर दिल मे सच्ची लगन हो तो पथ में जितनी भी बाधाएं आये मंजिल एकदिन कदम चूमती है
ऐसा ही एक उभरता सितारा है प्रवाल रंजन जिन्होंने आज वात्सली निर्भया शक्ति संस्था द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों को अपने संघर्ष और लगन से बच्चों को रूबरू कराया।
इस मौके पर मौजुद संस्था के प्रमुख सत्यवती कुमारी गुप्ता ने बताया कि ये हमारे संस्था के लिए गर्व की बात है, प्रवाल रंजन दिव्यांग होकर भी समाज के आम बच्चो से आगे बढ़कर अपने सुमधुर गायन के जरिये एक अलग पहचान बनाया ।
ये हमारे स्कूल के लिए भी गर्व की बात है यहां के बच्चों को इनके कामयाबी से प्रेरणा मिला।
प्रवाल रंजन बच्चो को अपने गायन ओर प्रतिभा से काफी प्रभावित किया।

ज्ञात हो प्रवाल रंजन बचपन से ही लकवा से ग्रसित होने के बावजूद
पढ़ाई में काफी तेज रहे। गया पब्लिक स्कूल से दसवीं तक कि पढ़ाई के बाद शाक्य मुनि कॉलेज में अध्ययन किया ।
प्रवाल रंजन आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से प्रायोजित कई कार्यक्रमो में गायन तथा,रेडियो मिर्ची के सुरसंग्राम जिला टॉप भी रह चुके है।
इस मौके पर सत्यवती कुमारी गुप्ता, ओजस्वी गुप्ता रोशन कुमार रितु कुमारी इत्यदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.