- Advertisement -

- Advertisement -

बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी बिहार के विकास को अग्रसर हैं और गया जिले में गंगा का पावन जल ला कर सनातन धर्म का सम्मान बढ़ाया हैं हम माननीय मुख्यमंत्री जी का गया के सभी वैश्य समाज के तरफ से आभार व्यक्त करते हैं और अगर किसी समुदाय को कोई समस्या हैं तो संबैधानिक तरीका अपनाये, किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में लेना कही से उचित नहीं – विनीत कुमार भदानी (समाजसेवी गया)

0

बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी बिहार के विकास को अग्रसर हैं और गया जिले में गंगा का पावन जल ला कर सनातन धर्म का सम्मान बढ़ाया हैं हम माननीय मुख्यमंत्री जी का गया के सभी वैश्य समाज के तरफ से आभार व्यक्त करते हैं और अगर किसी समुदाय को कोई समस्या हैं तो संबैधानिक तरीका अपनाये, किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में लेना कही से उचित नहीं – विनीत कुमार भदानी (समाजसेवी गया)

बिहार हर तरफ से विकास के रास्ते पर हैं और आज बिहार की पहचान एक विकासशील राज्य में आ गया ये माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार का दें हैं,हम पूरे वस्य समाज के तरफ से बिहार में व्यपरकर्ताओं को सुरक्षा के लिए आभार व्यक्त करता हूँ और गया जिला के निवासी होने के नाते गंगा के पावन जल गया लेन के लिए विशेष आभार व्यक्ति करता हूँ इससे सनातन धर्म के मान सम्मान में वृद्धि हुआ हैं और धार्मिक परम्परों के साथ साथ पर्यावरण के लिए भी उचित हैं ।
हम सभी वैश्य समाज के तरफ से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार जी से आग्रह करते हैं कि हम सब के सुख दुःख के साथी और हर घड़ी हम सब के सेवा में तत्पर प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव को बेलागंज विधानसभा से जदयू प्रत्याशी बनाया जाए हम सभी वैश्य समाज विश्वास दिलाते हैं कि श्री यादव को जीता के लाने का काम करेंगे क्योंकि गया जिला में ये एकमात्र नेता हैं जो हम सभी के सुरक्षा और अपराधियों से बचाने का का काम करते हैं,हम सभी श्री यादव के प्रति आस्था रखते है अगर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी इनके ऊपर विश्वास करते हैं तो वो विश्वास पूरे वैश्य समाज पर विश्वास होगा ― विनत कुमार भदानी,समाजसेवी गया बेलागंज विधानसभा

Leave A Reply

Your email address will not be published.