- Advertisement -

- Advertisement -

एनएसएस के स्वयंसेवकों ने निकाला स्वच्छता अभियान।

0

*एनएसएस के स्वयंसेवकों ने निकाला स्वच्छता अभियान।*

गया:-गया कॉलेज गया में मंगलवार को कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया गया। एनएसएस इकाई की ओर से संचालित इस अभियान में दर्जनों स्वयंसेवकों ने कैंपस की सफाई की। गया कॉलेज गया के प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता मानव सभ्यता के विकास के लिए आवश्यक है। मनुष्य को स्वस्थ रखने में स्वच्छता की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वच्छता अभियान अब सामाजिक क्रांति का प्रतीक बन चुका है। स्वच्छता के साथ मानव का स्वास्थ्य जुड़ा हुआ है। इसलिए हमें इसे प्राथमिकता देना होगा। कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि स्वच्छता से प्रसन्नता होती है।स्वस्थ शरीर में स्वच्छ मस्तिष्क का निवास होता है। एनएसएस इकाई की ओर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान अंतर्गत साप्ताहिक शिविर में स्वयंसेवकों ने काॅलेज परिसर के साथ-साथ हाॅस्टल को भी चमकाने की कवायद की। प्लास्टिक फ्री कैंपस के लिए श्रमदान करते हुए एनएसएस के स्वयंसेवकों ने काॅलेज व कैंटीन परिसर से खरपतवार निकाली, घास साफ किया और कैंटीन के भीतर भी सफाई की। पूरे कैंपस में दोनों इकाइयों के लगभग 200 स्वयंसेवकों ने लगभग एक टन प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया। कचरे को जलाने की बजाय भूमिगत कर निस्तारण किया गया। इस कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे एनएसएस ग्रुप लीडर विशाल राज ने बताया कि हम सब जानते हैं कि हम रोज़ाना स्वास्थ्य के आने वाले जोखिम से पूरी तरह से अवगत हैं, और इसने स्वच्छता को हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है। असल में, बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू जैसे नई दुनिया के विशाल रोगों को स्वच्छता की कमी के साथ संबद्ध किया गया है। हम आज बेहतर स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में काम कर रहें हैं,जागरूकता अभियान के जरिये तो इससे निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी को मदद मिलेगी।
स्वच्छता एक आदत है जिसे महत्व दिया जाना चाहिए और कम उम्र से ही बच्चों में इसकी शुरुआत की जानी चाहिए। स्वच्छता सिर्फ हमारे शरीर के बारे में नहीं होना चाहिए; इसे हमारे परिवेश को अच्छा बनाए रखने पर भी ध्यान देना चाहिए और हमारे देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश में स्वच्छता पर एक अभियान चलाया है। जिससे हमारा देश साफ सुथरा कम बीमारी वाला देश बनें। हम सभी को भी निरंतर जागरूकता अभियान एवं स्वच्छता के प्रति रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक करना चाहिए ताकि हमारा देश श्रेष्ठ भारत और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बने। इस मौके पर ग्रुप लीडर विशाल राज, वरिष्ठ स्वयंसेवक अनुराग कुमार,प्रहलाद कुमार,कुसुम कुमारी,शिल्पी कुमारी,शिवाश्री नैंसी,आदिति उपाध्याय,शुभांगी सिन्हा,सावन अभिषेक,कृष्णा केशव,सत्यम लोहानी, उज्जवल सेठ,रुद्र शरण,तेजस्व,वैभव ने परिसर को साफ करने में अपना अहम योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.