गुरुआ प्रखण्ड राजद के अध्यक्ष जुम्मन खान एवं गया जिला के राजद के वरीय नेता विनय कुमार यादव के नेतृत्व में मशाल जुलूस
युवा पत्रकार- अनिल कुमार यादव
बिहार राज्य के गया जिला के गुरुआ प्रखण्ड के बस स्टैंड म राष्ट्रीय जनता दल पार्टी कार्यकर्ताओ ने नुकड सभा का आयोजन किया।इसका नेतृत्व गुरुआ प्रखण्ड राजद के अध्यक्ष जुम्मन खान ने किया।इस संबंध मे राजद के वरीय नेता सह विनय कुमार यादव ने बताया कि आज की संध्या मशाल जुलूश निकाली गई,है वहीं 21 दिसम्बर को बिहार बंद का आवाह्न किया गया है।इसकी सारी तैयारी पुरी कर ली गई है।इधर राजद नेता पूर्व मुखिया मुरारी मुखिया ने एनआरसी, सीए कैव आदि पर विस्तार से अपनी बातें रखी।वही उन्होने वताया कि विहार बंद के दौरान स्कूल,एमबुलेस आदि को बंदी से बाहर रखा गया है।इस कार्यक्रम में उपस्थित राजद नेता भाई सुरेन्द यादव ,आयूष पतजंलि के संचालक बीरेंद्र यादव, राजद छात्र अध्यक्ष भोला यादव गया यादव, अखिलेश सिह, मो नावेद, मो कलाम,सुरेन्द्र यादव,विनय कुमार, मुरारी प्रसाद समेत बडी सखंया मे लोग मौजूद थे।