राजद के वरीय नेता विनय कुमार यादव के नेतृत्व में गुरुआ में शान्ति पूर्ण सफल रहा धरना प्रदर्शन
(युवा पत्रकार अनिल कुमार )
बिहार राज्य के गया जिला के गुरुआ बाजार में एनआरसी और सीएए के खिलाफ बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. जिसकी अध्यक्षता राजद के वरीय नेता विनय कुमार यादव ने की. वहीं हर चौक-चौराहा जामकर विरोध भी की गई. नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने जिला के गुरुआ विधानसभा के तीनों प्रखण्ड मुख्यालय के समीप एवं बसस्टैंड गुरुआ गुरारू परईया , जामकर इस बिल को वापस लेने की मांग पर प्रदर्शन किया हैं. बता दें बिहार बंद का असर साफ देखने को मिल है. सभी दुकान पूरी तरह से बंद है. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रोड पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए नरेंद्र मोदी एवं अमित साह के खिलाफ एनआरसी एवं सीएए बिल वापस लेने के साथ सरकार मुर्दाबाद कर जमकर नारेबाजी की. साथ ही हजारों की संख्याओं में कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर ट्राली रास्ता पर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया
वहीं गुरारू चौक स्थित भी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के साथ-साथ नितीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं. वहीं पुलिस प्रशासन पूरे क्षेत्र में निगरानी करते नजर आए, कहीं से कोई अप्रिय घटना न हो इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. इस मौके पर राजद के वरीय नेता विनय कुमार यादव ने सभी हिन्दू मुस्लिम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लोगों को भर्मित कर दंगा करवाने के प्लान में हैं और यह बिल नोटबंदी की तरह है. सरकार जब तक यह बिल वापस नहीं लेगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगी.,धरना प्रदर्शन में उपस्थित ,कमलेश यादव,सुरेंद्र ,यादव, भाई सुरेंद्र यादव,गया यादव ,जुम्मन खान ,गया यादव ,राजद छात्र के अध्यक्ष भोला यादव ,मुरारी सिंह दांगी ,आयुष पतजंलि के संचालक बीरेंद्र यादव ,एवं हजारो राजद के कार्यकर्ता