- Advertisement -

- Advertisement -

आभांजली उत्सव व 17 वां मास्टर माइंड कांटेस्ट एक और दो फरवरी को

0

आभांजली उत्सव व 17 वां मास्टर माइंड कांटेस्ट एक और दो फरवरी को

10 प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

लिखित परीक्षा 30 जनवरी को

इंटर कॉलेज गुरूआ में होंगे सभी कार्यक्रम

गुरुआ।
आभांजलि उत्सव व 17 वां मास्टर माइंड कांटेस्ट का आयोजन आगामी एक और दो फरवरी को इंटर कॉलेज गुरूआ में किया जाएगा। सोमवार को गुरुआ में आभांजलि कार्यालय में आयोजित आभांजलि की बैठक के बाद संस्था के निदेशक रंजीत रंजन सिंह ने बताया कि आभांजलि उत्सव व 17 वां मास्टर माइंड कांटेस्ट में कंपेटेटिव, जी.के., शो योर टैलेंट, डांस, संगीत, भाषण सहित 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सभी लिखित परीक्षाएं 30 जनवरी को ली जाएंगी। लिखित परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केन्द्र इंटर कॉलेज गुरूआ, द संस्कार वैली स्कूल मिरदादपुर तथा मध्य विद्यालय देवकली में बनाए गए हैं। श्री रंजन ने बताया कि कांटेस्ट में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राएं 15 जनवरी से 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। सफल 54 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्थान सिमित है। आभांजलि विगत 16 साल से मास्टर माइंड कांटेस्ट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में प्रतियोगी भावना बढ़ाने का काम कर रही है, जिसमें जिले भर से करीब डेढ़ हज़ार प्रतियोगी भाग लेते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.