- Advertisement -

- Advertisement -

एनएसएस स्वयंसेवको ने गोद लिये हुये स्लम एरिया में कपड़े का किया वितरण।

0

*एनएसएस स्वयंसेवको ने गोद लिये हुये स्लम एरिया में कपड़े का किया वितरण।*
गया:-एकाएक बढ़ती ठंड से पुलिस लाइन स्लम एरिया ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच एनएसएस स्वयंसेवकों ने कपड़े का वितरण किया। ज्ञात हो कि गया कॉलेज गया एनएसएस स्वयंसेवकों ने पुलिस लाइन स्लम एरिया को गोद ले रखा है।कपड़े वितरण करते वक़्त वहाँ के लोगों ने बताया की यह सराहनीय कदम है। कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है। लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है।असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एनएसएस ग्रुप लीडर विशाल राज ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। गया के हर स्लम एरिया में जाकर कपड़े का वितरण किया जाएगा।
असहायों को मदद करना हमारी नियती में शामिल है। ग्रुप लीडर ने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा। तबसे मैं सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि यह कार्य विगत 2 साल से करते आ रहा हूं। साथ ही साथ विशाल ने कहा की आजकल अधिक पैसे वाले लोग एक से एक महँगी कपड़े पहनकर कुछ दिनों के बाद उसका इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं।हम सब वही कपड़े को उनके घर-घर जाकर वहाँ से लेते हैं और जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचाते हैं। ठंड से लोगों को बचाने की दिशा में गया कॉलेज गया एनएसएस स्वयंसेवक लगातार प्रयास कर रहे हैं इसके तहत गरीबों को कपड़े व गर्म कपड़े बांटे गए हैं। ताकि लोगों की मुश्किलों को कम किया जा सके।इन्होंने कहा कि ठीक हालत में पुराने कपड़े फेंकने के बजाए गरीबों में बांटे। इससे आप जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं। वही दूसरी ओर ऊनी वस्त्र पाकर जहां बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और रंग बिरंगे कपड़े मिलने पर हंसी से उनकी किलकारियां गूंजती रहीं।वहीं महिलाओं व वृद्ध लोगों को भी सर्दी में गर्म कपड़े मिलने से बड़ी राहत मिली और दुआओं के लिए उनके हाथ आसमान की ओर उठ गए। इस मौके पर ग्रुप लीडर विशाल राज,वरिष्ठ स्वयंसेवक अनुराग कुमार,आदिति उपाध्याय,शुभांगी सिन्हा,ट्विंकल कुमारी,वैभव कुमार,सावन अभिषेक,सरयाम लोहानी,उज्जवल सेठ,अंकित शर्मा,लवली कुमारी,शिवा श्री नैंसी,कुसुम,प्रिया,शिल्पी,शेजल एवम अन्य स्वयंसेवक ने कपड़े बाटने में योगदान दिया।

विशाल राज
ग्रुप लीडर,एनएसएस
गया कॉलेज गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.