- Advertisement -

- Advertisement -

धूमधाम से मनाया गया सर सैय्यद मेमोरियल में 28 वा वार्षिकोत्सव।*

0

*धूमधाम से मनाया गया सर सैय्यद मेमोरियल में 28 वा वार्षिकोत्सव।*

बाराचट्टी से संजय सुमन केशरी।
गया:बाराचट्टी प्रखंड के भदया गाँव स्थित सर सैय्यद मेमोरियल स्कूल का 28वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी लोक कलाओं व रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। एक से बढ़ कर एक नृत्य व नाट्य मंचन देखकर मौजूद अतिथियों ने बच्चों की मेधा की जमकर तारीफ की।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जाने-माने डॉ कफील ख़ाँ साहब ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।वही कफील खान साहब ने कहा कि ऐसे समारोहों से बच्चों को पढ़ाई के साथ कल्चरल गतिविधियों की सीख भी मिलती है।शिक्षा जीवन का अनमोल रत्न है,शिक्षा व्यक्ति की पहचान बनाती है,जो व्यक्ति शिक्षित नही उसे जीवन जीने का महत्व ही नही मालूम होता है।शिक्षा,स्वास्थ्य, मनोरंजन के साथ धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक पहलुओं का ज्ञान भी प्राप्त होता है।वही सर सैय्यद मेमोरियल स्कूल के निर्देशक आतिफ कमाल ने कहा कि हमारे मरहूम पिता कमालुद्दीन खान साहब ने बाराचट्टी क्षेत्र के गाँव,देहात,एवं गरीब किसानों के बच्चों को कैसे शिक्षा दी जाये।इसे ध्यान में रखकर इस विद्यालय का निर्माण करवाया और शिक्षा का अलख जगाने का काम किया।आगे हरिश कमाल ने बताया कि आज इस विद्यालय का 28 वा वार्षिकोत्सव है,न जाने इस विद्यालय से कितने विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर सरकारी सर्विस,कितने विदेशों में सर्विस कर रहे है,जिसका मुख्य श्रेय हमारे पिता मरहूम कमालुद्दीन खान साहब व हमारे क्षेत्र के ग्रामीणों को जाता है।प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी स्कूली बच्चों के द्वारा नाटक देश भक्ति गीत, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध का दिया। इस वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन कर अपनी मेधा का परिचय दिया। ¨अन्त में विद्यालय के प्रिंसिपल ने अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये अभिभावकों से तत्पर रहने की अपील कर आभार जताया।इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.