*माहुरी वैश्य समाज के विभीन्न पदो पर आसीन अधिकारी को समम्मान समारोह का आयोजन।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के माहुरी वैश्य मंडल, गया*
आज गोसाईबाग स्थित माहुरी वैश्य मंडल भवन में चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं गया जिला दवा विक्रेता संघ एवं गया जिला भाजपा मध्य मंडल के अध्यक्ष इन सभी संगठनों में अलग अलग पद पर हमारे माहुरी समाज के लोंगो ने जीत हासिल की जिनका प्रोत्साहन और मनोवल बढ़ाने के लिए माहुरी वैश्य मंडल,गया।माहुरी वैश्य मंडल नवयुवक समिति,गया एवं माहुरी वैश्य मंडल महिला समिति,गया के द्वारा एक सम्मान स्वागत समारोह में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया जहां सम्मानित होने वाले समाज के पदाधिकारियों को माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष सचिव एवं सभी पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा सम्मानित किया गया।*
*सम्मानित हुए सदस्यों के नाम*
*1.संजय भारद्वाज*अध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स गया*
*2.प्रमोद कु० भदानी*प्रमोद लड्डू*उपाध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स गया*
*3.प्रमोद भदानी(भदानी मेडिको)*
*संयुक्त सचिव चैंबर ऑफ कॉमर्स गया*
*4.ओम प्रकाश सेठ*संयुक्त सचिव चैंबर ऑफ कॉमर्स गया*
*5.आनंद कुमार तरवे*सचिव गया जिला दवा व्यवसाय संघ*
*6.ऋषि लोहानी*गया जिला भाजपा मध्य मंडल के अध्यक्ष*
*स्वागत समारोह में माहुरी वैश्य मंडल,माहुरी वैश्य मंडल नवयुवक समिति एवं माहुरी वैश्य मंडल महिला समिति के सभी पदाधिकारी और सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।*
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.