**लोजपा ने शुरू किया सदस्यता अभियान, बिहार में पार्टी को मजबूत बनाने का लक्ष्य*
बाराचट्टी से संजय सुमन केशरी
गया:बाराचट्टी लोकजन शक्ति पार्टी ने सदस्यता अभियान का शुरुवात सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रो से शुरुवात की है. पार्टी ने दिनाँक 23 दिसम्बर दिन सोमबार को बाराचट्टी सोभ जी एस मैरेज हॉल से अभियान की शुरुआत करते हुए सैकड़ो लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी. जिसमे पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे
पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है.भाजपा और जदयू जो बिहार की सबसे बड़ी पार्टियां है. उन्होंने अबतक लाखों लोगों को अपनी पार्टी से जोड़कर संगठन को चुनाव से पहले मजबूत करने का काम कर रही है. ठीक वैसे ही लोक जनशक्ति पार्टी ने भी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है.लोजपा ने सदस्यता अभियान के माध्यम से 5 लाख नए सदस्य बनाने का शुरुवात सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों से किया गया।जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने इस सदस्यता अभियान में आये लोगों को पार्टी के क्रिया कलापों के बारे में विस्तार से बताया. ताकि इस संगठन से जुड़ने से पहले लोग पार्टी के बारे में अच्छे से जान लें और समझ सकें. जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ने 5 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। आगामी विधानसभा के चुनाव की तैयारी पार्टी ने अभी से शुरू कर दी है. जिसकी शुरुआत सदस्यता अभियान से की जा रही है. उन्होंने बताया की बाराचट्टी के बाद यह अभियान गया जिला के सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोजपा से जोड़ा जाएगा.वही प्रदेश महासचिव संजय रविदास ने लोजपा संगठन को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर पार्टी से जुड़े। आगे श्री रविदास ने बताया कि मैं पार्टी के काम से खुश हैं।जिसके चलते मैं पहले ही दिन सैकड़ों नए कार्यकर्ता पार्टी में शामिल करने के लिये पार्टी में समय दे रहा हूँ। सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों से अपील किया गया कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी से जुड़कर संगठन को मजबूत करें.