*गया श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया एवं कुशल युवा कार्यक्रम गया के संयुक्त तत्वधान में जल जीवन हरियाली धरती पर खुशहाली एवं पौधा रोहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
सवांददाता अवनीश
गया, केंदुई स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में आज दिनांक 26/12/ 2019 को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया एवं कुशल युवा कार्यक्रम के संयुक्त तत्वधान में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपनिदेशक नियोजन श्री अजीत कुमार सिन्हा एवं सहायक निर्देशक नियोजन श्री भरत जी राम द्वारा संयुक्त रुप से अशोक का पौधारोपण लगाकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कुशल युवा कार्यक्रम के समन्वयको श्री आशीष कुमार पांडे,श्री शिवम कुमार,श्री आदित्य अहमद,श्री अरविंद के द्वारा पौधारोपण किया गया। तीनों जिला कौशल प्रबंधकों द्वारा भी पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम कर्मी श्रीमती लक्ष्मी कुमारी,श्री अजीत कुमार,श्री जनार्दन प्रसाद सिंह,श्री अजय कुमार वर्मा,श्रीमती सेम्पी कुमारी, श्री शंभू कुमार द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर कुल 60 पौधा लगाकर जल जीवन हरियाली एवं पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया।