- Advertisement -

- Advertisement -

गया कॉलेज स्थित गोद लिए हुये रामपुर स्लम एरिया में स्वयंसेवकों ने गर्म कपड़े का किया वितरण।*

0

*गया कॉलेज स्थित गोद लिए हुये रामपुर स्लम एरिया में स्वयंसेवकों ने गर्म कपड़े का किया वितरण।*

गया:-आज दिनांक 28 दिसंबर 2019 , शनिवार को गया कॉलेज,गया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा रामपुर खेल परिसर गोद लिए हुए स्लम एरिया के लोगों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया। ये वही कपड़े हैं जो लोग अक्सर फेंक दिया करते हैं या फिर उपयोग में नही लाते हैं। इसे पाकर लोगों के बीच खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। स्लम एरिया के निवासी काफ़ी खुश थे। अब यही कपड़े किसी के तन को ढक उनको सर्द रातों से बचाएगी। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में कपड़ो को लेने की होड़ मची हुई थी। उनका कहना था कि राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम ग्रुप लीडर विशाल राज की अगुवाई में हमेसा से ही इस तरह के कामों से अपने स्तर पर लोगों का भला करती आई है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना ग्रुप लीडर विशाल राज ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की यह टीम इसी प्रकार आगे भी लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेगी। बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल और कपड़े को बांटा जा रहा है, हम इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा कपड़े एकत्रित कर रहे हैं,हम सोशल मीडिया के जरिये लोगों से कपड़े लेकर और उस कपड़े को खुद से धोखे प्रेस करके,हर हफ्ते हम जरूरतमंद के बीच कपड़े व कंबल बाँट रहे हैं। ठंड आने से तीन माह पूर्व तक 150 से अधिक घरों में जाकर अनुपयोगी वस्त्र एकत्र किए। 1000 से अधिक कपड़े एकत्र कर पुलिस लाइन गोद लिए हुये स्लम एरिया और रामपुर स्लम एरिया में जरूरतमंदों को अब तक बांट चुके हैं। गया कॉलेज के प्रोफेसर एवम विद्यार्थियों को यहां के रहवासियों की समस्या से रूबरू करवाया और लोगों ने असहाय की पीड़ा को समझा और जनसहयोग से इनकी मदद करने के लिए 3 माह से काम कर रहे थे। इस दौरान गृहणियों को साड़ी तो युवकों ने जींस व टी शर्ट दिया। वहीं युवतियों ने सलवार सूट, टाॅप व अन्य वस्त्र दिए। कुछ लोगों ने बच्चों के पहनने के कपड़े देकर सहयोग किया गया। साथ ही विशाल राज ने कहा कि कंबल और गर्म कपड़े पाने वालों की आंखों की खुशी मुझे जिंदगी भर ऊर्जा देती रहेगी। इस मौके पर अपना अहम योगदान देते हुए ग्रुप लीडर विशाल राज, वरिष्ठ स्वयंसेवक अनुराग कुमार,कुसुम कुमारी,सावन अभिषेक,शिल्पी कुमारी,मानशी,शिवा श्री नैंसी,तेजस्व,पारुल प्रिया,शेजल,प्रियंका,हरदीप कुमार,भीम सिंह ने अपना योगदान दिया। इन छोटे- छोटे कार्यों से स्वयंसेवकों की ये टीम लोगों के बीच मुस्कान बाँटने का काम करती है।

विशाल राज
ग्रुप लीडर,एनएसएस
गया कॉलेज गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.