*मेयर और उपमेयर के द्वारा रेन बसेरे में लोगों को कंबल वितरित।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया शहर स्थित सभी रैन बसेरा में कंबल वितरण नगर निगम द्वारा शनिवार को किया गया है,साथ ही 53 वार्डों में दो दो क्विंटल लकड़ी अलाव के लिए भेजा जा रहा है भीषण ठंड को देखते हुए नगर निगम द्वारा यह सारी व्यवस्था की गई है रैन बसेरा में गया नगर निगम के महापौर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान उपमहापौर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव,उप नगर आयुक्त साहब याहिया,वार्ड पार्षद अशोक कुमार ने कंबल वितरण किया गया इस मौके पर उप महापौर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए आज रेन बसेरा में बिहार के मोतिहारी बेतिया जहानाबाद नवादा मुजफ्फरपुर आदि जगहों से आए हुए मुसाफिरों को रैन बसेरा में रहने का जगह मिला।
उन्होंने ने बताया कि बिहार के विभिन्न जिलों से आए मुसाफिर ठंड के कारण रेन बसेरा में शरण लिए हुए सचमुच गया में बनाया गया है रेन बसेरा गरीबों के लिए और बाहर से आए लोगों के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित हुआ ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.