- Advertisement -

- Advertisement -

सीमा सुरक्षा बल के द्वारा जंगल मे सर्च अभियान के दौरान हथियार व कारतूस बरामद*

0

*सीमा सुरक्षा बल के द्वारा जंगल मे सर्च अभियान के दौरान हथियार व कारतूस बरामद*

बाराचट्टी से संजय सुमन केशरी।

गया:बाराचट्टी जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कुम्भी जंगल में शनिवार क़ो सर्च अभियान के दौरान झाड़ी से देशी हथियार व कारतूस बरामद किया गया।धनगाई थाना क्षेत्र के अति संवेदन शील नक्सल प्रभावित इलाका मे पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्यवाई कर नक्सलियों के धर-पकड़ सर्च अभियान के दौरान जंगल में झाड़ियों में छुपाकर रखा हथियार और कारतूस बरामद किया। बताया जाता है की पकड़े गए हथियारों में फैक्ट्री मेड बोल्ट एक्शन दो राइफल,एसएलआर के दो एवं तीन कारतूस,बरामद किया गया।बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी कमांडर रविकांत वर्मा,दरोगा ओम सिंह समेत सभी जवान उपस्थित थे। छापेमारी के बाद अधिकारियों ने बताया कि बिहार -झारखंड की सीमा पर बसे कुम्भी गाँव के जंगलों में सर्चिंग अभियान के दौरान हथियारों के बरामदगी की गई है,जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर धनगाई थाना के सुपुर्द कर दिए है।जंगल में हथियार बरामद के बाद प्रशासन की नींद खुल गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.