- Advertisement -

- Advertisement -

गुड़िया ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी 21 हजार रुपये

0

बेतिया । वैश्विक आपदा की घड़ी में लोग तरह-तरह से एक दूसरे की मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। कोई भूखों को खाना खिला रहा है तो कोई लोगों के स्वास्थ्य के लिए प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में बेतिया की बेटी गुड़िया प्रभात श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये दी है। ताकि कोरोना से जंग में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके। नगर की बानूछापर मोहल्ले की रहने वाली गुड़िया प्रभात श्रीवास्तव सामाजिक कार्य से जुड़ी है। वह रोटी बैंक से जुड़कर लोगों को खाना खिलाने में चढ़ बढ़कर भाग ले रही है। ताकि लॉक डाउन की अवधि में कोई भूखे नहीं सोए। गुड़िया के पति पुलिस सेवा में इंस्पेक्टर पद पर तैनात है। गुड़िया बताती है कि उसके पति भी उसके सामाजिक दायित्व के कार्य में पूरी मदद करते हैं। गुड़िया बताती है कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। आपदा की इस घड़ी में सरकार के निर्देश का पालन व एक दूसरे का सहयोग करके ही कोरोना को हराया जा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.