रोज बांट रहे राशन, मास्क व सैनिटाइजर
बेतिया: कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है। लॉक डाउन के दौरान गरीबों, मजदूरों को भोजन की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए शासन प्रशासन के साथ साथ जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग पूरी शिद्दत के साथ लगे हुए हैं। ऐसे में समाजसेवी मनीष कश्यप अपने सहयोगियों के साथ पिछले कई दिनों से गरीबों के घरों तक राशन पहुंचाने में लगे हुए हैं। वे गरीबों के बीच मास्क व सेनिटाइजर भी बांट रहे हैं। लोगों को कोरोना से बचने की जानकारी भी दे रहे हैं। समाजसेवी मनीष कश्यप रोजाना घर से निकलने से पहले अपने
कार में सेनिटाइजर, मास्क व राशन आदि भर लेते हैं। रास्ते में जो भी जरूरतमंद लोग दिखते हैं, उनके बीच बांट देते हैं। पिछले कई दिनों से वे ये काम कर रहे हैं। रोज 100 से 200 लोगों के बीच सेनिटाइजर और मास्क बांटते हैं। जिन्हें ये चीजें दी गई हैं, इनमें बैंक एटीएम के गार्ड, पुलिस वाले, पत्रकार, सहित गरीब, जरूरतमंद लोग शामिल हैं। वे इसे आगे भी जारी रखेंगे।