- Advertisement -

- Advertisement -

विनोद कुमार विमल बने पश्चिम चंपारण के प्रभारी डीईओ

सेवानिवृत्त हुए हरेन्द्र झा

0

बेतिया: डीपीओ विनोद कुमार विमल पश्चिम चंपारण के प्रभारी डीईओ बन गए हैं।निवर्तमान डीईओ हरेन्द्र झा ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन अपना सम्पूर्ण प्रभार उन्हें सौंप दिया। इस दौरान उन्हें ससम्मान माला पहनाकर कुर्सी पर बिठाया। प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बने विनोद कुमार विमल ने कहा कि वे जिले की शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर करने की दिशा में प्रयास करेंगे। शिक्षक,शिक्षा व छात्रों हितों के प्रति हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे। सबके साथ मिलकर काम करना ही प्राथमिकता होगी। कार्यालय में सभी काम साफ-सुथरा होगा।सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों को ससमय मिले इसकी व्यवस्था की जाएगी। उनकी प्राथमिकता होगी कि कार्यालय में सभी काम समय से तथा नियमानुकूल हो। प्रभारों के आदान-प्रदान के बाद निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि इस जिले में करीब 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्हें यहां के अधिकारियों व कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला। इसके लिए वे सभी के शुक्र गुजार हैं।
————————————

डीईओ हरेन्द्र झा को दी गई विदाई

सेवानिवृत्त होने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेन्द्र झा को गुरुवार को विदाई दी गई। इस मौके पर डीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि अपने कार्यकाल में डीईओ ने विभाग को कई उपलब्धि दिलाई है। हाल के दिनों में सूबे के मुख्यमंत्री ने इन्हें सम्मानित किया था। उन्होंने कहा कि इनके सेवानिवृत्त होने पर हम सभी को अफसोस है। अपने कार्यकाल में इन्होंने कभी भी किसी को दंडित नहीं किया। हमेशा न्याय के साथ विकास का काम करते रहे। वहीं समारोह में विदाई के दौरान डीईओ ने भावुक होकर कहा कि उन्हें यहां के सभी पदाधिकारी व कर्मियों का पूरा सहयोग मिला है। आज सेवानिवृत्त होकर मैं जा जरूर रहा हूं पर बेतिया की याद उन्हें सदैव आता रहेगा। बता दे कि लॉक डाउन की वजह से बिल्कुल ही सादगी पूर्ण व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकारियों व कर्मियों ने निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी को विदाई दी गई। मौके पर डीपीओ माध्यमिक संजीव कुमार,डीपीओ स्थापना श्री भगवान ठाकुर,डीपीओ एसएसए किरण मिश्रा,डीपीओ योजना लेखा सुनीता सुमन,एमडीएम प्रभारी मो शाहनवाज,कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार,विष्णु वर्मा,पवन कुमार ओझा,रामा रमन,उपेंद्र कुमार,मुकुल कुमार,संदीप कुमार, शिवनाथ विद्यार्थी,रजनीश कुमार,हरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.