- Advertisement -

- Advertisement -

बीपीएसआरए ने मनाया 38वां वार्षिक सम्मेलन

---आशुतोष पांडेय उपाध्यक्ष तो प्रदीप कुमार सचिव चुने गए ---------------------------------------------------------------- बेतिया :बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव असोसिएशन की बेतिया ईकाई ने रविवार को नगर के रेडक्रॉस भवन में 38वां वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से मनाया। इसमें बिहार झारखंड के महासचिव संत कुमार राव व संयुक्त सचिव सुबीर कुमार की उपस्थित में कार्यकारिणी का वार्षिक चुनाव हुआ। इस मौके पर नई कार्यकारिणी में सचिव प्रदीप कुमार चुने गए। इसके अलावा उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार पांडेय तथा संयुक्त सचिव रोहित कुमार व विवेक कुमार को बनाया गया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष मनीष कुमार को चुना गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव उपस्थित रहे। इस दौरान व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया। कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया व बधाई दी गई। मौके पर बिहार झारखंड के महासचिव संत कुमार राव ने कहा कि संगठन में बहुत ताकत होती है इसलिए संगठित होकर काम करना है और बेतिया के किसी भी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की समस्याओं को एकजुटता के साथ हल करना है। इसके लिए सभी साथियों को संगठन के उत्तरदायित्व को समझना होगा। उन्होंने कहा कि बेतिया के कार्यकारिणी के सदस्यों ने जिस समर्पण से कार्य किया है वह सचमुच प्रशंसनीय योग्य है। वहीं संयुक्त सचिव सुबीर कुमार ने कहा कि बीपीएसएआरए एकमात्र अराजनैतिक एवं राष्ट्रवादी संगठन है जो समस्त श्रमिक वर्गों को अपने सदस्यता के साथ दो लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस तथा 50 हजार का एक्सीडेंटल हेल्थ कवरेज दे रहा है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार व सुनील कुमार ने की । मौके पर संगठन के जितेंद्र कुमार मिश्र, अनिल कुमार राय, राजू कुमार राय, अजीत कुमार, संजय कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

0

Leave A Reply

Your email address will not be published.