लडकी के द्वारा शौषण किया जा रहा है पति को।
लडकी के द्वारा शौषण किया जा रहा है पति को।
रिपोर्टर ब्युरो बिहार
गया मे शादी हुई विश्वजीत कुमार जो एकदम सिधे साधे इंनासन है इन्हे और इनके परिवार वालो को लडकी कविता कुमारी परिवार वाले धमकी और गलत ढग से आरोप लगाकर फसाने कि बात कहते है हिसुआ थाना ने बताया कि लड़की लड़के वालो को फोन पर और उनके घर पर आकर सभी के सामने अपने आप को मारती है फिर बच्चे को इतना मारी की कान का इलाज पटना मे किया जा रहा है रुपये कि कयी बार मांग लडकी ने कि ससुराल वालो से ,रुपया मिलने के बाद फिर वह गया अपने घर आ जाती है कुछ दिन पहले इस कविता कुमारी कि बहन हिल्सा थाने मे हो हंगामा कि लेकिन जाच उपरान्त गलत पाया गया ऐसी कोई घटना नही हुई और पडोसी लोग का भी कहना है कि लडकी और लडकी की बहन लडके के परिवार वालो को आर्थिक और मानसिक शोषण करना चाहती है और झुठा झुठा आरोप लगाकर एक सिधे साधे परिवार विश्वजित जी को फसाना चाहती है और कविता कुमारु कहती है कि घर जमाई बनकर रहो। विश्वजित कुमार अपने घर को नही छोडना चाहते है और हिलसा मे रहे और शाति से सुखी जिवन व्यतीत करे इनकी मांग है और गया के प्रशासन से माग कि है की इसका न्याय करवाने कि कृप्या करे,इसके बारे मे हिल्सा थाने मे और नालंदा एस एस पी से प्रार्थना पत्र दे चुका हु।