- Advertisement -

- Advertisement -

स्मार्ट क्लास का उद्घाटन चाकंद पूर्व मुखिया ने किया।

0

स्मार्ट क्लास का उद्घाटन चाकंद पूर्व मुखिया ने किया।

रिपोर्ट बिहार

बेलागंज में उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्लस-टू आजाद हाईस्कूल रेवाङा चाकन्द में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन लक्ष्मीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मो. गुलाम जिलानी और समाजसेवी एस. सायकउद्नीन ने फीता काटकर की और इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एस. नेयाजउद्नीन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले के समय में शिक्षा के क्षेत्र में सिमित संसाधन थे और जैसे-जैसे विज्ञान का प्रभाव बढ़ता गया वहा वैसे ही शिक्षा के जागृति में भी संसाधन बढ़ते गए और आज डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से आधुनिक शिक्षा के साथ ही अधिकांश कार्य किए जा रहे हैं एवं प्राचार्य ने उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए छात्रों से स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से अपनी प्रतिभा निखारने की सलाह दी है और उन्होंने ने कहा कि उन्नयन योजना के माध्यम से टीवी स्क्रीन पर ऑडियो-विजुअल द्वारा कक्षा-9और-10के पाठ्यक्रम पर आधारित पढाई की जाएगी इस कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक ब्रजेश कुमार ने की और मौके पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मो. अफजल, सदस्य एस. इरफान असरफ, मो. दाऊद खान,आदिल पूर्व अध्यक्ष गया काॅलेज छात्र संघ नितिन कुमार सिंह,मो. वसीम अंसारी, शिक्षिका स्वाति सिंह,शिक्षक,डॉ. एस. नसीम,खुर्शीद आलम,मो. कुतुबउदीन सहित तमाम शिक्षक और शिक्षकेतरकर्रमी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.