- Advertisement -

- Advertisement -

कम्प्यूटर कॆ क्षेत्र में कैरियर बनाकर  स्वावलंबी बनें  :सन्तोष -सक्षम स्किल्स डेवलपमेंटअकादमी  कॆ 158 प्रतिभागियों कॆ बीच कम्प्यूटर ई टेस्ट क़ा प्रमाणपत्र देकर किया  गया पुरस्कृत*

0

*कम्प्यूटर कॆ क्षेत्र में कैरियर बनाकर  स्वावलंबी बनें  :सन्तोष -सक्षम स्किल्स डेवलपमेंटअकादमी  कॆ 158 प्रतिभागियों कॆ बीच कम्प्यूटर ई टेस्ट क़ा प्रमाणपत्र देकर किया  गया पुरस्कृत*

वजीरगंज  (गया )मुख्यमन्त्री सात निश्चय योजना अन्तर्गत कुशल युवा कार्यकम कॆ तहत वजीरगंज प्रखण्ड कॆ चौहान भवन कॆ समीप चल रहे शैक्षणिक संस्थान सक्षम स्किल्स डेवलपमेंट अकादमी में सोमवार को गत दिनों शिक्षक दिवस के अवसर पर हुए ऑनलाइन ई टेस्ट में सफ़ल 158 छात्र-छात्राओं को निदेशक सन्तोष कुमार ने प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया।ई टेस्ट के पुरस्कार वितरण कॆ दौरान छात्र-छात्राओं क़ो संबोधित करते हुए  निदेशक सन्तोष कुमार ने बताया कि   कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करके सैकड़ों बच्चे का कैम्पस सेलेक्शन हो चुका है और वे निजी व अन्य संस्थानों में अपनी सेवा देकर स्वावलंबी बन चुके हैंउन्होने बताया कि गत दिनों शिक्षक दिवस के मौके पर संसथान के बच्चों के बीच ऑनलाईन ई टेस्ट प्रतियोगिता क़ा आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने वाले सभई बच्चों को प्रतियोगिता क़ा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है उन्होंने बताया कि इस ई टेस्ट क़ा मुख़्य उद्देश्य बच्चों में ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी देना है एवं सरकार द्वारा चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में भी प्रचार प्रसार करना है ताकि सरकार द्वारा जारी इस निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स में अधिक से अधिक बच्चे नामांकन लेकर कम्प्यूटर शिक्षा क़ा लाभ उठाएं और इस मौक़े पर संस्थान कॆ  श्रवण कुमार , जितेंद्र कुमार , अश्विनी गुप्ता, अंकित  कुमार , मुस्कान कुमारी सहित प्रतिभागी मुस्कान कुमारी , शिवानी , रिमझिम , प्रियंका , निरंजन , अभिषेक अजीत राज अन्य मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.