झारखंड:- रांची पहुंच पीएम ने सौगातों की शंखनाद कर दी है. पीएम मोदी ने झारखंड की नई विधानसभा भवन का उद्घाटन सहित तीन राष्ट्रीय योजनाओं का शुभारंभ किया.
झारखंड:- रांची पहुंच पीएम ने सौगातों की शंखनाद कर दी है. पीएम मोदी ने झारखंड की नई विधानसभा भवन का उद्घाटन सहित तीन राष्ट्रीय योजनाओं का शुभारंभ किया.
हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रौपती मुर्मू ने उनका भव्य स्वागत किया. रांची पहुंचे पीएम की आगवानी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की.
वहीं पीएम मोदी ने उद्घाटन करने के बाद आज झारखंड से किसान मानधन योजना, दुकानदारों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना और एकलव्य विद्यालय योजना देश को तीन बड़ी योजनाओं की सौगात दिया.
फिलहाल खबर ये भी है कि पीएम इसके बाद प्रभात तारा मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिस में लोगों की भारी भीड़ जुटने की आशंका है. पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच एक बार फिर इतिहास दोहराने के लिए प्रभात तारा मैदान तैयार है. पीएम इससे पहले इसी मैदान से 23 सितंबर 2018 के दिन आयुष्मान भारत योजना देश को समर्पित कर चुके हैं.