- Advertisement -

- Advertisement -

वर्णवाल महिला समिती के द्वारा पिण्डदानियो नि शुल्क व्वय्वस्था।

0

वर्णवाल महिला समिती के द्वारा पिण्डदानियो नि शुल्क व्वय्वस्था।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया के रामसागार तालाब के पास आज गया वर्णवाल महिला समिती द्वारा गया जी आने वाले तिर्थ यात्रीयो एव पिण्डदानियो के लिए एक चाय और पानी का नि शुल्क स्टाल का उद्धाटन महिला समिती के अध्यक्ष एव पदाधीकारीयो के द्वारा दिप प्रवज्लीत करके कि गया ।वर्णवाल महिली समिती कि अध्यक्ष शुषमा वर्णवाल ने कहा कि हर साल कि भाती इस साल भी वर्णवाल महिला समिती के द्वारा पितृपक्ष मे आये हुए श्रद्धालुओ के लिए एक चाय और पानी का स्टाल खोलागया जिसमे गया कि सभी वर्णवाल महिला समिती ने बढ चढकर हिस्सा लिया है और हमारे गया मे देश विदेश से आये हुए लोगो को ध्यान मे रखते हुए हमलोग सेवा देते रहगे ।इस अवसर पर सचिव भारती प्रियदर्शनी,कोषाअध्यक्ष सुनीता वर्णवाल,माया रानी,मीना वर्णवाल उप सचिव,संगीता वर्णवाल उपाध्यक्ष,सुनीता,आभा,मालति,अनिता,निलीमा,संगिता,रेखा,ज्योती,मीना,रेखा ,निधी वर्णवाल एव निरज वर्मा जी उपिस्थत थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.