- Advertisement -

- Advertisement -

वात्सली निर्भया शक्ति संस्था द्वारा पितृपक्ष मेले में सेवार्थ लगाए गए शिविर का समापन।*

0

*वात्सली निर्भया शक्ति संस्था द्वारा पितृपक्ष मेले में सेवार्थ लगाए गए शिविर का समापन।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया में वात्सली निर्भया शक्ति संस्था द्वारा पितृपक्ष मेले में सेवार्थ लगाए गए शिविर का समापनकिया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन 14 सितंबर 2019 से 28 सितंबर 2019 तक किया गया। इस शिविर में देश भर से आए श्रद्धालुओं के लिए सेवा करने का मौका मिला। इस शिविर में यात्रियों के लिए शुद्ध पेय जल, बिस्किट, एवं महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड की निःशुल्क वितरण की व्यवस्था की गई थी।इस आयोजन में समाजसेवी डॉ. वीरेंद्र कुमार,समाजसेवी धर्मेश खुराना,समाजसेवी राकेश कुमार बरनवाल के अलावा दीपक राजीववादी, शैलेश कुमार ,किरण देवी,ममता देवी,माला सिन्हा,विकाश कुमार,का सहयोग प्राप्त हुआ । ज्ञात हो समाजसेवी डॉ. वीरेन्द्र कुमार के द्वारा महेश्वर के पास शिविर लगाया गया जिसमें शुद्ध पेय जल और बिस्किट की व्यवस्था की गई। संस्था द्वारा लगाए गए शिविर की जानकारी मिलने के बाद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने शुद्ध पेय जल के लिए अपनी ओर से भी व्यवस्था किया। संस्था के सभी कार्यक्रमो में समाजसेवी डॉ. वीरेंद्र कुमार का सहयोग मिलते रहता हैआज इस समापन कार्यक्रम के मौके पर संस्था के संरक्षक प्रणय कुमार सिन्हा सहित रेशमा प्रसाद,डॉ. वीरेंद्र कुमार, सत्यवती कुमारी गुप्ता ,राकेश कुमार बर्णवाल, अदिति गुप्ता मौजूद रहेंगे।इस समापन कार्यक्रम में मीडिया के सभी भाई बंधुओं को वात्सली निर्भया शक्ति संस्था द्वारा सादर आमंत्रित किया जा रहा है अतः आप सभी इस कार्यक्रम में शामिल होकर हमें अपना सहयोग देने की कृपा करें। समय- रात्रि 8 बजे स्थान – रेलवे स्टेशन गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.