- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण और अधिकारियों को निर्देश दिए।*

0

*जिलाधिकारी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण और अधिकारियों को निर्देश दिए।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत अति वर्षा से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और साथ ही संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए वे बाराचट्टी, शेरघाटी, आमस, गुरुआ होते हुए दरियापुर तक के प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया।बाराचट्टी के करमा भदैया महादलित टोला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने महादलित टोला के वाटर लॉगिंग को पंप सेट के माध्यम से निकलवाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी बाराचट्टी को दिया साथ ही महादलित टोला के लोगों का आवागमन सुचारू रखने के लिए क्षतिग्रस्त पहुंच पथ पर मिट्टी भरवाने का निर्देश दिया तथा टोले में ब्लीचिंग पाउडर का लगातार छिड़काव करवाते रहने का निर्देश दिया है।

चेरकी – चिताब पथ में क्षतिग्रस्त चिताब पुलिया के मलबा को हटवाने एवं आवागमन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी एवं संबंधित अभियंता को दिया गया हैजिलाधिकारी ने शेरघाटी,आमस होते हुए गुरुआ के राजन ग्राम पहुंचे और राजन ग्राम के राजन दादूबरमा से ढिबरा को जोड़ने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त पाया गया है उन्होंने पुलिया को मरम्मत कराने का निर्देश ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया साथ ही तत्काल डायवर्शन बनाने का निर्देश दिया ताकि आवागमन अवरुद्ध ना हो सके एवं उन्होंने अंचलाधिकारी गुरुआ को प्रभावित परिवारों की सूची बनाकर आज ही उपलब्ध कराने को कहा और साथ ही जिनके आवास क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन्हें पॉलिथीन सीट मुहैया कराने का निर्देश दिया हैउन्होंने अंचलाधिकारी को प्रभावित परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध कराते रहने का निर्देश दिया गया है।इसभ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी एवं स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.