- Advertisement -

- Advertisement -

जनता दल यू कार्यलय में मना राष्ट्रपति महात्मा गांधी एव लाल बाहुदर शास्त्री जंयती समारोह।*

0

*जनता दल यू कार्यलय में मना राष्ट्रपति महात्मा गांधी एव लाल बाहुदर शास्त्री जंयती समारोह।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया केजनता दल यू कार्यालय सभागार गया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। जयंती समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद अलेक्जेंडर खाने की ।द्वय माहापुरुष के  तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए मोहम्मद अलेक्जेंडर खान ने कहा कि गांधी जी के सपनों का साकार सही मायने में जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शत-प्रतिशत बिहार में लागू करने गए काम किया है तथा गया जिला में जिला प्रशासन द्वारा गांधी मंडप में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया गया यह सेकुलरिज्म के लिए सराहनीय कदम है जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक मनाने  को कहा एवं जिला प्रशासन को सहयोग करने को जदयू परिवार से अनुरोध किया है तत्कालीन जिला अध्यक्ष शौकत अली अधिवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी जी के सत्य वचन को पूरे राज्य के सभी सरकारी कार्यालय के द्वार पर बोर्ड लगाकर नागरिकों को जागरूक किया है विधान पार्षद मनोरमा देवी ने संबोधन में कही कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सपनों का का अक्षर बिहार में नीतीश कुमार क्रियान्वयन कर रहे है।पूर्व विधायक प्रोफ़ेसर कृष्ण यादव ने कहा कि बापू और शास्त्री के कथन को शिक्षण संस्थान में भी जागरूकता नीतीश कुमार के द्वारा ही लागू किया गया है बैठक की संचालन प्रवक्ता श्रीकान्त प्रसाद ने किया इस अवसर पर वरीय नेता मुनेश्वर सिंह, अजय कुमार ,दयानंद विश्वकर्मा, कैलाश पासवान, रफी अहमद खान, मधुसूदन राय, डॉ आसिफ जफर, द्वारिका प्रसाद,शाहिद इकबाल, विनोद कुमार,कमलेश शर्मा,अरुण कुमार राव,अवध बिहारी ,राजू कसेरा, अजीत कुमार,सुल्तान अहमद, बजरंगी सिंह,पूनम देवी, सुषमा बरनवाल,भीम विश्वकर्मा,शिवनाथ कुमार निराला,मोहम्मद असलम परवेज ,सत्येंद्र गौतम मांझी नरेश प्रसाद,लालजी प्रसाद,राजेश कुमार, सुरेश कुमार राव,मोहम्मद इकराम, दलित नेता जितेंद्र कुमार,नीरज कुमार वर्मा, सीमा गुप्ता,राहुल सिंह, मोहम्मद मासूम,जोगेंद्र सिंह कुशवाहा,रमाकांत उर्फ सतीश पटेल, अमित कुमार,राकेश चौधरी,राम कुमार मेहता,रोशन पटेल,सुल्तान अहमद,मोहम्मद समी अख्तर,धनंजय कुमार,विजय सिंह,मोहम्मद तबरेजआलम,रामबली प्रसाद आदि सैकड़ों नेताओं ने महापुरुष के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवंजयंती समारोह का धन्यवाद ज्ञापन अरविंद चरण प्रियदर्शी ने की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.