राममनोहर लोहिया की 52 जंयती मनाई गई।
राममनोहर लोहिया की 52 जंयती मनाई गई।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के जनता दल यू जिला कार्यालय गया में वरिष्ठ नेता अरविंद शरण प्रियदर्शी जी के अध्यक्षता में प्रख्यात समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया जी की 52 वी पुण्यतिथि मनाई गई है इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी की बताए मार्ग पर चलकर बिहार को दिन दूना रात चौगुना प्रगति की राह पर ले जा रहे हैं डॉ लोहिया ने महिला सशक्तिकरण जाति प्रथा को खत्म करने स्त्री पुरुष समानता समाज के अंतिम पोदान पर पड़े हुए व्यक्ति के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया, उन्होंने गैर कांग्रेस बाद का नारा दिया सत्ता में सभी वर्गों का उचित भागीदारी के लिए संघर्ष किया है मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार डॉ राम मनोहर लोहिया जी के सपनों को साकार करने के लिए बिहार में स्वच्छता मिशन और बाल विवाह, शराबबंदी, दहेज प्रथा को खत्म करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर वक्ताओं ने एक सुर से समाज में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सभी वर्गों से अपील की है। इस अवसर पर उपस्थित युवा अध्यक्ष कमलेश शर्मा, सुल्तान अहमद, मधुसूदन राव, कुंडल वर्मा ,अरुण कुमार राव, अवध बिहारी पटेल, कैलाश पासवान, धनंजय शर्मा सुरेश राव ,वीरेंद्र कुमार, लालजी प्रसाद विनोद कुमार प्रकाश राम पटवा, जितेंद्र पंडित राम लखन सिंह, जोगेंदर कुशवाहा ,अरविंद वर्मा ,शिवनाथ निराला, राजेश शर्मा, मेगझर चंद्रवंशी, अमित पटेल, नरेश प्रसाद, दयानंद विश्वकर्मा आदि नेता गन।