- Advertisement -

- Advertisement -

जन वितरण प्रणाली डीलर की मनमानी के विरुद्ध बीडीओ को आवेदन सौंप डीलर की शिकायत।*

0

*जन वितरण प्रणाली डीलर की मनमानी के विरुद्ध बीडीओ को आवेदन सौंप डीलर की शिकायत।*

बाराचट्टी से संजय सुमन केशरी

गया:बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरकर पंचायत में बैलगाढा दहियार एक जन वितरण प्रणाली डीलर की मनमानी के विरुद्ध ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है। इसको लेकर दहियार,बैलगाढा में डीलर नरेश यादव निवासी दहियार पर लाभुकों को प्रत्येक महीने अनाज और किरोसिन तेल का वितरण नही करने का आरोप लगाया।आगे ग्रामीणों ने बताया कि दो तीन माह के बाद अगर अनाज वितरण करता भी है तो मानक के अनुसार कम देता है,और सरकारी राशि से ज्यादा पैसा लेता है।वही ग्रामीणों ने लिखित शिकायत में कहा है कि आज दिनांक 13 नवम्बर को सुबह हमलोंगो ने डीलर के द्वारा अनाज को कहि अवैध तरीके से बिक्री के लिए भेजे जा रहे टेम्पो को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।सरकार के द्वारा गरीब असहाय कार्डधारकों को अनाज वितरण नही करके बाजार में खुलेआम ब्लैक में बेचता है,और कार्डधारियों के साथ गलत बर्ताव करता है,कहता है जो भी अनाज देते है उसे ले जाओ,और जो करना है करो हम समझ लेंगे।ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम आवेदन लिखा गया। जिसमें डीलर की ओर से समय पर अनाज नहीं देने तथा मनमानी करने का आरोप लगाया है,तथा ग्रामीणों ने डीलर का लाइसेंस रद्द करते हुए कानूनी कार्यवाई करने की माँग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.