- Advertisement -

- Advertisement -

विश्व मधुमेह दिवस पर निकली जागरूकता रैली* *जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

*विश्व मधुमेह दिवस पर निकली जागरूकता रैली*
*जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा *विश्व मधुमेह दिवस* के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी,गया अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता जत्थे को जागरूकता के लिए रवाना किया गया है गया के रेड क्रॉस सोसाइटी से आई०एम०ए० हॉल तक जागरूकता मार्च किया गया इस मार्च के क्रम में सबों ने नारे लगाए, जैसे *आओ मधुमेह भगाएं*, *संयमित जीवन शैली अपनाएं, मधुमेह भगाएं*, *खान पान नियमित व्यायाम, मधुमेह का काम तमाम*, *वजन घटाएं, मधुमेह भगाएं* इत्यादि। आईएमए हॉल पहुंचकर सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने अपना रक्त चाप,डायबटीज एवं वजन कि माप की एवं जिलाधिकारी ने सभी जिलावासियों से अपील की के *डायबटीज* आज की तिथि में एक आम बीमारी बन चुका है, इसकी नियमित रूप से जांच अपेक्षित है यह रोग किसी को भी कभी भी हो सकता है इससे बचने के लिए पहले इसकी जांच कराए एवं खान पान पे ध्यान रखें साथ ही प्रतिदिन सुबह कम से कम आधा घंटा व्यायाम करें और इस बीमारी का मुख्य कारण है बाहर के खाने का लगातार सेवन करना है इससे बचें, स्वस्थ रहें।इस जागरूकता रैली में नगर आयुक्त, नगर निगम, गया सावन कुमार, सिविल सर्जन बी के सिंह, उप विकास आयुक्त, किशोरी चौधरी, गया जिला के डॉक्टर उपस्तिथि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.