- Advertisement -

- Advertisement -

0

*निःशुल्क शिक्षण संस्थान राष्ट्रीय आदर्श पाठशाला की हुई शुरुआत*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर & नारी शक्ति संगठन के शिक्षा विभाग के शिक्षा मंत्रालय द्वारा के भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जयंती पर गोद लिए गया स्लम बस्ति नंo-01 शास्त्री नगर, सिकरिया मोड़ में निःशुल्क शिक्षण संस्थान राष्ट्रीय आदर्श पाठशाला का शुभारंभ हुई दीप प्रजज्वलित करके की गई उसके बाद चाच नेहरू,भारत माता स्वामी विवेकानंद ए प ज अब्दुल कलाम को मालार्पण करके लगभग 150 से अधिक उपस्थित बचे को मिठाई,टॉफी,कॉपी,कलम पेंसिल,एवम् अन्य समाग्री दी गई ,फिर वाहा उपस्थित सभी बच्चों को आज तक जिससे किसी तरह का कोई शिक्षा का अधिकार भी नहीं मालूम उन्हें शिक्षा के अधिकार एवम भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जयंती के बारे में बताया गया और फिर बच्चे से उसे पूछा गया तो सारा का सारा जवाब सही आया वाहा उपस्थिति सारे गार्जियन ने बताया कि हमलोग मज़बूरी में किसी तरह का कोई शिक्षा नहीं दे पाते।जो बचे पूछे गए प्रश्न का जवाब दिए सारे को पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बुनियादी केंद्र गया,प्रभारी मुनमुन पाठक एवं उनके सहयोगी,आईएएस एकेडमी के संचालक अफाक सर के साथ आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर के संस्थापक एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह,गया, जिला कमिटी के प्रभारी एवम सभी सक्रिय सदस्य नीरज कुमार,रंजीत कुमार,चंदन कुमार,विनोद कुमार,शिवशंकर प्रसाद ,सुभम,विशाल, मंजीत,शैलेन्द्र कुमारगणित,अमित,सुरेन्द्र,राजू,शशि,छोटू,आशुतोष देव, राहुल कुमार, कौशल के साथ साथ बस्ती के सारे बच्चे के गार्जियन मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.