- Advertisement -

- Advertisement -

बिहार ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के द्वारा गया जिला में संविधान दिवस मनाया गया।*

0

*बिहार ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के द्वारा गया जिला में संविधान दिवस मनाया गया।*

वरीय संवाददाता -रिपोर्ट गया बिहार
बिहार राज्य के गया में बिहार ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के द्वारा गया जिला परिसर भवन में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बिहार ग्राम रक्षा दल के गया जिला अध्यक्ष शिव शंकर
प्रसाद गुरुआ प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल कुमार राज ,मोहन चौधरी, अध्यक्ष, राजकुमार पासवान पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार ,संदीप कुमार उपस्थिति में बिहार ग्राम रक्षा दल के जवानों को संविधान दिवस की शपथ दिलायी।संविधान दिवस के शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था एवं संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ० भीमराव अंबेडकर के 125 वें जयंतीवर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 से संविधान दिवस मनाया गया। संविधान सभा ने भारत के संविधान को 02 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पुरा कर राष्ट्र को समर्पित किया गया है गणतंत्र भारत मे 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया है भारत सरकार द्वारा पहली बार 2015 से डॉ० भीमराव आंबेडकर के इस महान योगदान के रूप में 26 नवम्बर को “संविधान दिवस मनाया गया है नवम्बर का दिन संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉ० भीमराव आंबेडकर के विचारों और अवधारणाओं का प्रसार करने के लिए चुना गया था यह दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है जिसे दुनिया के सभी संविधानों को परखने के बाद बनाया गया है इसी कम में उन्होंने बताया कि एक राष्ट्र, समाज या समुदाय के जीवन में संविधान क्या महत्व होता है यह कैसे इंसान को सभ्य और संगठित तरीके से रहने में मदद करता है संविधान या लिखित कानून न होने की स्थिति में किन-किन समस्याओं
का सामना करना पड़ सकता है साथ ही जिला अध्यक्ष महोदय द्वारा बिहार ग्राम रक्षा दल जवानों को संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गयी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.